KVS Balvatika Vacancies 2022 for Nursery Teachers - Complete Details

Mentors 36

KVS Balvatika Vacancies 2022 for Nursery Teachers

KVS ने Contract Teacher Nursery के लिए Vacancy निकाली है। ये NEP 2020 के तहट Foundation Stage को मुख्य धारा विद्यालय में जोड़ने के लिए लिया जा रहा है। फिलहाल ये Vacancy KVS के चुनिन्दा विद्यालयों में ही उपलब्ध है। 


क्या है यह वैकेंसी:  यह वैकेंसी नर्सरी कक्षाओं के लिए है यूपी 2020 के अनुसार अब विद्यालयों में मुख्यधारा में नर्सरी एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं को शामिल किया जा रहा है और इसी के अंतर्गत अब इनसे संबंधित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की आवश्यकता पड़ी है।  यह वैकेंसी इन्हीं रिक्तियों को पूरा करने के लिए है। 

क्या यह परमानेंट वैकेंसी हैं? 

नहीं, इस समय यह परमानेंट वैकेंसी नहीं है इस समय यह भारत के 50 केंद्रीय विद्यालयों में  एक प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है और किसके लिए शिक्षकों को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखा जाएगा। 


कॉन्ट्रैक्ट कितने समय के लिए होता है?

आमतौर पर कांटेक्ट 1 साल के लिए या फिर 31 मार्च तक का होता है उसके बाद पुनः इंटरव्यू लेकर इसे आगे बढ़ाया जाता है। 


इसकी सैलरी कितनी होगी?

इसकी सैलरी 4200 ग्रेड पे के अनुसार तय की जाती है और किस समय एक प्राइमरी शिक्षा के अनुसार ही यहां वेतन दिया जाएगा जिसकी संभावना लगभग ₹21000 प्रतिमाह है।


इसमें कौन आवेदन कर सकता है?

इस वैकेंसी में यदि आपने 2 साल का नर्सरी टीचर ट्रेनिंग यानी NTT या फिर ECCE किया हुआ है तब आप इस वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं। 

Watch Video For Details

चयन की प्रक्रिया

वैकेंसी में चयन लेने के मुख्यता यह चरण होंगे

1.   सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि जिस विद्यालय में आप आवेदन करने जा रहे हैं उच्च विद्यालय में बाल वाटिका की वैकेंसी का विज्ञापन उन्होंने दे रखा है। 

2. विज्ञापन की जांच करने के लिए आप विद्यालय की वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं और वहां से आप अनाउंसमेंट सेक्शन में जाकर यह देख सकते हैं कि वहां पर वैकेंसी के बारे में जानकारी है या नहीं।

3. कुछ विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म  की पीडीएफ को देकर उसे प्रिंट निकाल कर भरकर विद्यालय में लाने के लिए कहेंगे या फिर कुछ विद्यालय सीधे विद्यालय में आपको आमंत्रित करेंगे साक्षात्कार के लिए और वहीं पर आपसे फोन भरवाया जाएगा। 

4. विज्ञापन से या फिर विद्यालय से यह जरूर सुनिश्चित करें कि साक्षात्कार किस दिन और किस समय है। 

5.  अपने मौलिक दस्तावेजों को लेकर वहां पहुंचे साक्षात्कार करें अपने रिजल्ट का इंतजार करें रिजल्ट केंद्रीय विद्यालय कुछ दिनों बाद घोषित करता है और उसी आधार पर चयनित लोगों को फोन करके विद्यालय को ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित करता है। 

6.  बाकी साथियों का एक पैनल लिस्ट बनता है या यूं कहिए कि वेटिंग लिस्ट बन जाती है आगे आकस्मिक जरूरत के आधार पर उन्हें कॉल करके बुलाया जाता है। 


इसमें कैसे आवेदन करें?

 इस समय यह भारत के केवल 50 केंद्रीय विद्यालयों में ही उपलब्ध है।  अतः सबसे पहले आपको यह पता करना चाहिए कि संबंधित वैकेंसी आपके आसपास के केंद्रीय विद्यालय में  उपलब्ध है या नहीं या फिर जिस विद्यालय में आप नियुक्ति पाने की चेष्टा कर रहे हैं उच्च विद्यालय में बाल वाटिका कक्षाएं फिलहाल उपलब्ध है या नहीं। 


किन 50 विद्यालयों में  बाल वाटिका की वैकेंसी है



















आशा है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें। 




Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !